स्विट्जरलैंड की राष्ट्रपति डोरिस ल्यूथार्ड का पीएम मोदी ने गर्मजोशी से किया स्वागत

0

स्विट्जरलैंड की राष्ट्रपति डोरिस ल्यूथार्ड आज से तीन दिवसीय भारत दौरे पर आई हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इससे पहले स्विस राष्ट्रपति लिउथर्ड बुधवार को तीन दिवसीय यात्रा के तहत भारत पहुंचीं। बता दें कि यह स्विट्जरलैंड के किसी राष्ट्रपति की चौथी भारत यात्रा होगी। स्विस राष्ट्रपतियों ने इससे पहले 1998, 2003 और 2007 में भारत की यात्रा की है। राष्ट्रपति भवन में स्वागत समारोह के दौरान स्विस राष्ट्रपति डोरिस लिउथर्ड ने कहा कि भारत और स्विट्जरलैंड 70 सालों से दोस्त हैं। इस दौरे से दोनों देशों के संबंधों को काफी मजबूती मिलेगी।

इसे भी पढ़िए :  मैक्सिको में 12 पर्यटकों का अपहरण, जानिए किसने दिया अंजाम

 

Click here to read more>>
Source: NBT