राज्यसभा में उस समय मोदी सरकार की किरकिरी हो गई जब विपक्ष का एक संशोधन बिल पास हो गया। संविधान संशोधन के बिल पर हुई वोटिंग के दौरान सरकार हार गई। पिछड़े वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने के संविधान संशोधन बिल को संशोधन के साथ राज्य सभा में पारित किया गया। एनडीए के कई सांसद सदन में मौजूद नहीं थे। इसका फायदा विपक्ष को मिला और उसका संशोधन पास हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों सदनों से भाजपा सदस्यों की गैरमौजूदगी पर नाराजगी जाहिर की।