सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर बुरे फंसे कोहली

0
सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर बुरे फंसे कोहली

सोशल मीडिया पर विराट कोहली एक छोटी बच्ची का वीडियो शेयर कर बुरी तरफ फंस गए हैं। वीडियो में बच्ची रो रही है और मां या कोई महिला उसे डांट रही है। राइट टू प्राइवेसी पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को आधार मानकर विराट की शिकायत नेशनल चाइल्ड कमीशन को की गई है। इस शिकायत पत्र को नेशनल चाइल्ड कमीशन और महाराष्ट्र चाइल्ड कमीशन को मेल किया गया है।

मध्य प्रदेश बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य विभांशु जोशी ने यह शिकायत 25 अगस्त को की थी। विभांशु जोशी ने कहा कि, “बच्ची की पहचान जाहिर करके विराट ने मां-बेटी के रिश्ते में खटास डाल दी है। मां ने बेटी के साथ जो किया, वो गलत है, लेकिन लोग उसे नफरत की नजरों से देखेंगे, यह भी ठीक नहीं। अगर बेटी अपनी मां के प्रति नफरत का भाव रखने लगे, तब कौन जिम्मेवार होगा?’

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर का ये वीडियो देख कर आप दहल जाएंगे

आपको बता दें कि पिछले दिनों 3 साल की एक लड़की का वीडियो काफी वायरल हुआ था। इसमें महिला अपनी बच्ची को डांट कर पढ़ा रही है। पढ़ते वक्त बच्ची रो रही है और महिला के सवाल पूछने पर वह जवाब दे रही है।
बच्ची का वीडियो शेयर कर फंसे कोहली, नेशनल चाइल्ड कमीशन में शिकायत

इसे भी पढ़िए :  शाहरुख खान बोले-'चाहे मुझे अपना पजामा क्यों ना बेचना पड़े पर धोनी को खरीदकर रहूंगा'

विराट कोहली ने भी इसे शेयर करते हुए लिखा कि ये बेहद शॉकिंग है। इसके साथ उन्होंने लिखा था कि बच्चों को मारपीट करके नहीं सिखाया जा सकता। उन्होंने उसकी पहचान जाहिर करते हुए लिखा कि,”3 साल की ये बच्ची जयपुर की रहने वाली है। बॉलीवुड सिंगर तोशी और शारिब साबरी की बहन की बेटी है। जिसका नाम हाया है।“

इसे भी पढ़िए :  IND vs AUS: टेस्ट मैच का दूसरा दिन, 105 रन पर सिमटी भारतीय टीम

विराट ने लिखा था- “बच्चे की तकलीफ और गुस्से को पूरी तरह से इग्नोर करते हुए कोई जबरदस्ती इस बच्ची को पढ़ाने की कोशिश कर रहा है। रोती बच्ची को देखकर भी उन्हें दया नहीं आ रही है। ये बात बहुत ही शॉकिंग और दुखद है। किसी भी बच्चे को धमकाकर नहीं सिखाया जा सकता। इसे देखकर तकलीफ हो रही है।”

Click here to read more>>
Source: dainik bhaskar