दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में हुई हिंसक झड़पों के बाद अब ABVP के खिलाफ एक शहीद की बेटी भी उतर आई है। दिल्ली के ले़डी श्रीराम कॉलेज की छात्रा और कारगिल में शहीद हुए कैप्टन मनदीप सिंह की बेटी गुरमेहर ने इस मामले में खुलकर ABVP का विरोध किया है और उनका संदेश सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है।
आपको बता दें कि रामजस कॉलेज में हिंसक झड़पों के बाद ABVP की हर जगह आलोचना हो रही है। इसी सिलसिले में लेडी श्रीराम कॉलेज की स्टू़डेंट गुरमेहर कौर ने सोशल मीडिया पर एक कैंपन शुरू किया जिसका नाम है “मैं ABVP से नहीं डरती” सोशल मीडिया में इस कैंपन काफी सपोर्ट मिल रहा है।
उसने आगे लिखा है कि ABVP के छात्रों द्वारा निर्दोष पर अटैक करना परेशान करने वाला है और इसे रोका जाना चाहिए। यह लोकतंत्र हर उस विचार पर हमला है, जो भारतीयों के दिल के करीब है। यह लोगों के हक पर हमला है।
इस पोस्ट के बाद गुरमेहर सोशल मीडिया पर छा गई है। वहीं, लोगों ने इस ट्रोल भी किया है। गुरमेहर ने फेसबुक पर लिखा है मुझे ट्रोल किया जा रहा है।
गुरमेहर की फेसबुक पोस्ट पर अब तक 2100 प्रतिक्रियाएं और 542 कमेंट आ चुके हैं। अब तक इस पोस्ट को 3456 बार शेयर किया जा चुका है। गौरतलब है कि गुरमेहर कौर करगिल वॉर में शहीद हुए कैप्टन मंदीप सिंह की बेटी हैं।
गुरमेहर ने एफबी पर अपना प्रोफाइल पिक बदली है। उसमें वह एक पम्पलेट लिए हुए दिखाई दे रही है। जिस पर लिखा है कि मैं ABVP से नहीं डरती। उसके बाद से यह पोस्ट वायरल हो रहा है। साथ ही हजारों लोगों ने इस पम्पलेट के साथ अपनी तस्वीर लगाई है।