BSNL ने jio को पीछे छोड़ा, नए ग्राहकों के लिए अनोखा प्लान, जानकर आप रह जाएंगे दंग

0
भारत संचार निगम लिमिटेड

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) नए ग्राहकों के लिए एक नया FRC प्लान लेकर आया है, जी हां इसकी कीमत मात्र 298 रुपये रखी गई है। इस FRC प्लान में अनलिमिटेड लोकल/STD/ऑननेट/ऑफनेट वॉयस कॉल दिया जा रहा है। कंपनी ने वॉयस कॉल की लिमिट की भी जानकारी नहीं दी है।

इस प्लान में ग्राहकों को हर दिन 1GB डेटा दिया जाएगा, 1GB की लिमिट खत्म हो जाने के बाद डेटा की स्पीड 80 Kbps हो जाएगी। इस रिचार्ज की वैलिडिटी रिचार्ज की तारीख से 56 दिनों तक रहेगी।

इसे भी पढ़िए :  घाटे में डूबीं MTNL-BSNL का होगा विलय, MTNL अध्यक्ष बोले-बाजार में टिके रहने के लिए ऐसा जरूरी

BSNL ने इस ऑफर को प्रमोशनल तौर पर उतारा है, ऐसे में इसकी वैलिडिटी 07/08/2017 से लेकर 04/11/2017 तक 180 दिनों के लिए रहेगी। अगर जियो के प्लान की बात करें तो इसमें नए और पुराने दोनों ही ग्राहकों के लिए 399 रुपये वाला प्लान पेश किया है, जिसमें नए ग्राहकों को जियो प्राइम मेंबरशिप के साथ रिचार्ज करना फायदेमंद माना जाता है। इसकी कीमत 99 रुपये है, जिससे कुल मिलाकर ग्राहक को 498 रुपये का भुगतान करना होता है। 399 रुपये वाले प्लान में 1GB डेटा प्रतिदिन के साथ-साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल दिया जा रहा है। इसकी वैलिडिटी 84 दिनों इस प्लान को बाकी कंपनियों के FRC प्लान से सस्ता माना जा सकता है।

इसे भी पढ़िए :  खुशखबरी! BSNL ने लॉन्‍च किया 1099 रुपए में अनलिमिटेड 3जी प्‍लान

Click here to read more>>
Source: Aaj Tak