नोकिया 130 पिछले महीने इंडिया में लॉंन्च किया गया। अब यह फोन ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के जरिए खरीदा जा सकता है। यह फीचर फोन रेड, ग्रे और ब्लैक इन तीन कलर वैरिएंट्स में आया है। नोकिया 130 को इसके ड्यूल सिम वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। और यह 1,599 रुपये में मिल रहा है।
नोकिया 130 (2017) में इन-बिल्ट VGA` कैमरा और MP3 प्लेयर को सपोर्ट करने वाले एंटरटेनमेंट और मीडिया-सेंट्रिक फीचर्स हैं। नोकिया 130 में 3.5mm का ऑडियो जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया गया है। इस फोन में 1.8 इंच QVGA कलर्ड डिस्प्ले दी गई है। फोन में 4MB रैम, 8MB स्टोरेज दी गई है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। नोकिया 130 में 1020mAH की बैटरी दी गई है। इस बैटरी क्षमता के साथ इस फोन में 44 घंटे एफएम रेडियो चलाया जा सकता है।