आम तौर पर स्मार्टफोन्स फीचर फोन जितने टिकाऊ और मजबूत नहीं होते। जब भी मजबूत फोन की बात होती है, तो हमें नोकिया के 3310 और 1100 जैसे मोबाइल फोन याद आते हैं। नोकिया ने अपने इस फीचर को एचएमडी ग्लोबल द्वारा निर्मित Nokia 6 फोन में भी बरकरार रखा है। इस फोन में 6000 सीरीज अल्युमिनियम का इस्तेमाल हुआ है। इस फोन की मजबूती का टेस्ट जब मशहूर यूट्यूब चैनल जेरीरिगएव्रीथिंग ने लिया, तो यह फोन सारे फोन्स को पछाड़ता नजर आया।
Nokia 6 इस विडियो के दौरान तमाम तरह के टेस्ट्स से गुजरा और परिणाम निकला कि यह आजकल का सबसे सॉलिड फोन है।
इस फोन को टेस्ट के दौरान स्क्रैच किया गया, मोड़ा गया। यहां तक कि इसका सामना आग से भी करवाया गया, लेकिन यह हर कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरा।
चैनल की तरफ से कहा गया कि उन्होंने जितने भी फोन्स का टेस्ट किया है, उनमें से Nokia 6 सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन है। हालांकि, विडियो में सलाह दी गई है कि जो टेस्ट हमने किए हैं, वह आप घर पर न दोहराएं। विडियो में दावा किया गया कि नोकिया 6 इस साल का सबसे टिकाऊ फोन है।
अगले पेज पर देखिए वीडियो