दिल्ली : अगर आप इंटरनेट बैकिंग से बैकिंग, शॉपिंग, ट्रांजेक्शन, फंड ट्रांसफर, रिचार्ज, बिल पे, प्राइवेट मेल्स, टिकट बुकिंग जैसी सर्विसेज इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए हैं। एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक इंटरनेट पर डाटा ब्रोकर लोगों की निजी जानकारियों को बेच रहे हैं वो भी 1 रुपए से कम में। वो पहले ये जानकारियां हैक करते हैं और फिर इसे बेचते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि हैकर महज 10 से 15 हजार रुपए में बेंगलुरु, हैदराबाद और दिल्ली में रहने वाले लगभग एक लाख लोगों की निजी जानकारी को बेचने में को तैयार हैं। इसमें आपके घर का पता, आपका फोन नंबर, इमेल आईडी, आप ऑनलाइन क्या खरीदते हैं, कहां से खरीदते हैं जैसी जानकारियां भी शामिल हैं।
अंग्रेजी अखबार की खबर पर भरोसा करें तो एक डाटा ब्रोकर फर्म ने बताया कि हैकर्स ये जानकारियां मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर, कार डीलर्स, बैंक और हॉस्पिटल के एजेंट्स से खरीदते हैं। हैकरों के पास लोगों की निजी जानकारी, पता, क्रेडिट, डेबिट और प्रीमियम कार्ड की भी जानकारी होती है। जो महज कुछ हजार रुपए देकर हासिल की जाती है।