बसपा अगर सत्ता में आई तो पूर्वांचल बनेगा अलग राज्य – मायावती

0
मायावती
फोटो साभार

लखनऊः बसपा मुखिया मायावती ने समाजवादी पार्टी पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने अखिलेश यादव और पत्नी डिंपल यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा को न बबुआ और न ही भाभी बचा सकेंगी। विधानसभा चुनाव के बाद सपा को सांस लेने के लिए वेंटिलेटर की जरूरत पड़ेगी। मायावती ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने पुत्र मोह में भाई शिवपाल यादव का अपमान किया। इससे समाजवादी पार्टी के अंदरखाने ही बवाल मचा है।

इसे भी पढ़िए :  यूपी सीएम योगी आदित्य नाथ ने एंटी रोमियो स्कवैड को एक ऐसी सलाह दी है जिसे जानकर 'कपल्स' हो जाएंगे खूश

कुशीनगर में मायावदी ने कहा कि सत्ता में अगर बहुजन समाज पार्टी की सरकार आई तो पूर्वांचल राज्य बनेगा। ताकि पिछड़ेपन का शिकार पूर्वांचल का विकास हो सके। मायावती ने कहा कि भाजपा दरअसल ‘भारतीय जुमला पार्टी’ है और 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान ‘गुरु-चेले’ (नरेंद्र मोदी और अमित शाह) ने जो वादे किए थे, वे पूरे नहीं हुए. जनता इस चुनाव में इन दोनों को करारा जवाब दे.

इसे भी पढ़िए :  बेमिसाल: मुस्लिम परिवार ने छपावाया श्री गणेशाय नम: वाला शादी कार्ड, देखिए तस्वीरें