अभिनेता और बीजेपी संसद शत्रुघ्न सिन्हा ने मंगलवार को उपन्यासकर चेतन भगत को आड़े हाथों लेते हुए लगातार ट्विट्स किए। दरअसल सिन्हा की नाराजगी की वजह थी कि चेतन भगत ने नेशनल टीवी चैनल पर राहुल गांधी की तुलना वरिष्ठ बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी से कर दी। जिस पर सिन्हा ने अपने गुस्सा जाहीर करते हुए लगातार ट्विट्स किए।
अपने ट्वीट्स में सिन्हा ने लिखा, “मैं हमारे बुद्धिजीवी मित्र चेतन भगत से थोड़ा निराश हूं जो कल (27 फरवरी) को राष्ट्रीय चैनलों पर सरकारी और दरबारी की तरह सुनाई दिए। हमारे दोस्त और वरिष्ठ राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि वह रिजल्ट ओरियंटेड नहीं हैं और हटाए जाने चाहिए, मुझे लगता है कि उन्होंने हमारे बेहद सम्माननीय, योग्य और स्वीकार्य नेता, दोस्त, दार्शनिक और गाइड माननीय लालकृष्ण आडवाणी के साथ गैर-जरूरी तुलना की- यह बताने की कोशिश करते हुए कि उन्हें (आडवाणी) को हटाया गया क्योंकि उन्होंने मनचाहे परिणाम लाने के लिए काम नहीं किया।”
सिन्हा ने आगे लिखा, “मैं आपसे क्षमा चाहता हूं चेतन! क्या उन्हें (आडवाणी) सच में इसलिए हटाया गया था क्योंकि उन्होंने काम नहीं किया था, या कुछ लोगों के डर, संकुचिता और असुरक्षा या शायद हितों के चलते उन्हें काम करने की अनुमति नहीं थी और सीन से हटवा दिए गए। क्या सब लोग यह बात जानते हैं? आज, वह और यहां तक कि मेरे जैसे लोग भी किसी अभियान में नहीं दिखते, इसलिए नहीं कि हमें जांच-परखने के बाद प्रभावशाली नहीं पाया गया, बल्कि इसलिए जिसे शायद आप इसे घर की राजनीति कह सकें। हम पार्टी के भीतर अनुशासन में विश्वास रखते हैं और कोई विवाद नहीं खड़ा करना चाहते। हमें बुलाया नहीं गया और आज प्रचार के खत्म होने तक हमारी रुचि भी नहीं रह गई है। लेकिन पार्टी विश्वासपात्र होने के बाद हम उम्मीद करते हैं, इच्छा रखते हैं और प्रार्थना करते हैं कि हमें मनचाहे नतीजे मिलें और हमारे लोग और पार्टी अपेक्षा से ज्यादा सीटें जीते।”
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर