कारगिल युद्ध में शहीद कैप्टन मनदीप सिंह की बेटी गुरमेहर द्वारा सोशल मीडिया पर ABVP के खिलाफ चलाये गए कैम्पेन के बाद वो सबके निशाने पर आ गयी हैं। गुरमेहर ने लिखा था, “मैं एबीवीपी से नहीं डरती, मैं अकेली नहीं हूं, पूरा देश मेरे साथ है।” इसके साथ ही लिखा था, “आपके पत्थर हमारे शरीर को नुकसान पहुंचा सकते हैं, हमारे आदर्शों को चोट नहीं पहुंचा सकते।”
इसके बाद केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने ट्वीट करके कौर पर निशाना साधा था। रिजिजू ने लिखा था कि पता नहीं कौन इस युवा लड़की (गुरमेहर कौर) का दिमाग खराब कर रहा है। इस ट्वीट को लेकर फिल्मकार जावेद अख्तर ने रिजिजू का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा है। जावेद अख्तर ने ट्वीटर पर लिखा है, “उसके बारे में तो पता नहीं। लेकिन मंत्री जी, मैं यह जानता हूं कि आपका दिमाग किसने खराब किया है।”
I don’t about her but Mr Minister I know who is polluting your mind .
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) February 28, 2017