जावेद अख्तर के किरण रिजिजू पर हमले वाले ट्वीट पर गुफरान शेख नाम के यूजर ने लिखा, “सर ने आज पलटी मारी है, लेकिन अच्छा लगा आपके अंदर के जावेद साहेब तो जागे।” इस पर जावेद अख्तर ने करारा जवाब दिया। जावेद अख्तर ने लिखा, “कमाल है, आज मैं आपको अच्छा लग रहा हूं और जब मुल्लों की बात करता हूं तो बुरा हो जाता हूं।”
Who’s polluting this young girl’s mind? A strong Arm Force prevents a war. India never attacked anyone but a weak India was always invaded. https://t.co/gXHkAGi9sh
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) February 27, 2017
रिजिजू ने लिखा था, “वे कौन लोग हैं जो इस युवा लड़की की मानसिकता को दूषित कर रहे हैं। रक्षा क्षेत्र में सामर्थ्य रखने वाला देश दुश्मन से नहीं बल्कि इन हरकतों से हारता है।” गुरमेहर के कैम्पेन का क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी मजाक उड़ाया था। सहवाग ने लिखा था, “दोहरी ट्रिपल सेंचूरी मैंने नहीं, मेरे बल्ले ने लगाई थी।” इसके बाद बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने सहवाग के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए मजाक उड़ाने की कोशिश की थी।