आज कल केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरन रिजीजू गायक कैलाश खेर की जमकर प्रशंसा करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी रिजीजू ने कैलाश की तारीफ करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि करुणामय हृदय के साथ ऐसी ‘दिव्य’ आवाज पाना देश के लिए सौभाग्य की बात है। मैं आपकी मंत्रमुग्ध कर देने वाली आवाज के जादू से खुद को अब भी अलग नहीं कर सका हूं।” दरअसल खेर ने एक चैरिटी कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया।
Great moment to attend MAA Foundation concert. I’m touched by @Kailashkher ji for doing such human services through his gifted talents. pic.twitter.com/YNcGyTBZ7b
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) June 26, 2017
खेर ने भी किरेन रिजीजू का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा हैं कि “किरेन रिजिजू सर, आप अंदाजा नहीं लगा सकते कि आपसे मुलाकात कर मैं खुद को कितना खुशकिस्मत समझ रहा हूं। मुझे इस बात पर बेहद गर्व है कि हमारे देश के पास नेतृत्व करने वाला ऐसा रत्न है। ‘तेरी दीवानी’ और ‘या रब्बा’ जैसे गानों को आवाज देने वाले खेर ने कार्यक्रम में ली गई अपनी तस्वीरों को भी साझा किया। उन्होंने कहा कि गैर लाभकारी संगठन ‘मा फाउंडेशन’ के लिए प्रस्तुति देने पर उन्हें गर्व है। बिलाखिया परिवार द्वारा वित्त पोषित ‘मा फाउंडेशन’ गैर-लाभकारी संगठन समाज में शैक्षणिक सुधार लाने की दिशा में काम करता है।
@Kailashkher ji, India is blessed to have such a divine voice with kind hearted. I just couldn’t go away due to your mesmerizing voice🙏 https://t.co/XfkaKaUKf8
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) June 26, 2017
आप को बत दें कि कैलाश खेर मेरठ से ताल्लुक रखने वाले हैं,साथ ही मुंबई जैसे शहर में कई सालों के संघर्ष के बाद विज्ञापन जिंगल करके ‘अल्लाह के बंदे’ गाने से चर्चित हुए हैं।