नई दिल्ली: फ़ेसबुक के स्वामित्व वाली WhatsApp ने आखिरकार सिम्बियन एप के लिए अपनी सर्विस के अंत की घोषणा कर ही दी। साफ़ साफ़ कहें तो सिम्बियन एप पर आधरित मोबाइल पर 31 दिसंबर के बाद से WhatsApp नहीं चलेगा।फ़रवरी में ही WhatsApp ने घोषणा की थी कि वो नोकिया S-40, सिम्बियन S-60,एंड्रॉयड 2.1 और 2.2, विंडोज़ फोन 7, और ब्लैक बेरी पर अपनी सेवाएं खत्म करने जा रही है।लेकिन कंपनी ने अभी तक सेवा समाप्ति की तारीख की घोषणा नहीं की थी । लेकिन अब कंपनी ने तय कर दिया है 31 दिसंबर के बाद से इन मोबाइल्स पर WhatsApp नहीं चलेगा।WhatsApp ने ये भी घोषणा की थी कि विंडोज़ 8 और उसके उपर के कम्प्यूटर्स के लिए वो एप डिजाइन कर रही है।