तीन पाकिस्तानी घुसपैठिए ढेर, तीन पकड़े गए

0
सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद

अमृतसर : भारतीय निगरानी चौकी दरिया मंजूर से सोमवार रात आठ पाकिस्तानियों ने अलग-अलग टोलियों में घुसपैठ की कोशिश की। इस दौरान बीएसएफ जवानों ने तीन घुसपैठियों को मार गिराया, जबकि तीन को जिंदा पकड़ लिया। दो वापस भाग गए। ये घुसपैठिए आतंकी थे या रेकी करने आए थे इसकी जांच बीएसएफ व पंजाब पुलिस ने शुरू कर दी है। घटना सोमवार रात की है। बीएसएफ की 17वीं बटालियन के जवान भारतीय निगरानी चौकी दरिया मंजूर पर बैठे थे। घुसपैठिए कंटीली तार के पास पहुंचे तो लेजर अलार्म बजने लगा। इस पर जवानों ने 39 राउंड फायर किए। पाकिस्तान रेंजर ने घुसपैठियों को बचाने के लिए पांच राउंड कवर फायरिंग की। सुबह जवानों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया। दरिया मंजूर के निकट कंटीली तार के पास तीनों घुसपैठियों के शव पड़े थे। इसके पश्चात बीएसएफ ने क्षेत्र में सर्च अभियान शुरू किया। चार घंटे बाद भारतीय निगरान चौकी शाहपुर फारवर्ड के निकट सरकंडे में बैठे तीनों घुसपैठियों को गिरफ्तार किया गया। ये रात होने का इंतजार कर रहे थे ताकि सरकंडों से होकर वापस जा सकें। अजनाला सेक्टर के इतिहास में यह पहली बार है कि बीएसएफ ने तीन जिंदा घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है। इनसे चार मोबाइल, पांच पाकिस्तानी सिम व कुछ पाकिस्तानी करंसी बरामद हुई है।

इसे भी पढ़िए :  महबूबा के निशाने पर पाक, कहा-युद्ध जैसी स्थिति पैदा करने के लिए हुआ उरी हमला

militant

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार पूछताछ में इन घुसपैठियों ने कहा कि वे शादी में भाग लेने आए थे, लेकिन गलती से सीमा पर आ गए। बीएसएफ के एडिशनल डीजी अरुण कुमार ने बताया कि सोमवार को जम्मू सेक्टर की भारतीय निगरान चौकी चोर गली के निकट कुछ आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। जवानों ने इसकी जानकारी तुरंत पाकिस्तान रेंजर अधिकारियों को दी। इन आतंकियों की पीठ पर पिट्ठू लदे थे, जिसमें रॉकेट लांचर व आधुनिक हथियार थे। सूचना के बाद रेंजर अधिकारियों ने उनको शरण दी। उन्होंने बताया कि अजनाला सेक्टर में घुसपैठ का लिंक कहीं चोर गली के इन आतंकियों के साथ तो नहीं था, इसकी जांच की जा रही है। बीएसएफ इस बात की भी जांच कर रही है कि पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठन कहीं पंजाब में घुसपैठ करने के लिए आतंकियों के लिए एक नया रास्ता तो नहीं बना रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  बातचीत से हो कश्मीर मुद्दे का समाधान- पाक आर्मी चीफ