आयकर विभाग ने कालाधन रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के फैसला किया है। आयकर विभाग ने 12 हज़ार से से ज़्यादा ऐसे लोगों के खिलाफ सबूत इकट्ठा किये हैं जिन्होने देश-विदेश में कालाधन जमा किया हुआ है। विभाग ने इन लोगों के खिलाफ दिवाली बाद कार्रवाई करने का फैसला किया है।
जिनके खिलाफ साक्ष्य हैं उनमें ज्यादातर विदेशों से व्यापार करने वाली कंपनियां और उनके अधिकारी हैं। आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक, जनवरी तक इनके विरुद्ध कार्रवाई चलेगी।
इसके बाद विभाग एक रिपोर्ट राजस्व विभाग के सचिव हसमुख अधिया को सौंपेगा। हाल ही में आरबीआई ने एफडीआई से जुड़ी सूचनाएं खुफिया एजेंसियों आईबी और रॉ से साझा करना शुरू कर दिया है।
विभाग द्वारा इस कार्रवाई के लिए एक टीम का गठन किया गया है। जो कहीं भी हो रही कार्रवाई पर नज़र रखेगी। टीम लिस्ट में मौजूद उन नामों के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी जिनका रिकॉर्ड अच्छा नहीं है या फिर उनके खिलाफ शिकायतें मौजूद हैं।
विभाग ने इस लिस्ट को पिछले दस सालों में विदेशी बैंकों में धन जमा करने और दूसरे देशों में व्यापार करने वालों के आधार पर तैयार की है जबकि शिकायतें उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, दिल्ली, झारखंड और छत्तीसगढ़ समेत विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से मिली हैं।