ओबामा प्रशासन ने पाकिस्तान के मिसाइल कार्यक्रम से जूड़े सात प्रतिष्ठानों पर प्रतिबंध लगाया

0
मिसाइल कार्यक्रम
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली: अमेरिका ने पाकिस्तान पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए उसके मिसाइल कार्यक्रम से जुड़े देश के सात प्रतिष्ठानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। समाचारपत्र ‘डॉन’ में प्रकाशित ख़बर के मुताबिक अमेरिकी वाणिज्य विभाग द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार निर्यात प्रशासन विनियम (ईएआर) की सूची में शामिल किए गए प्रतिष्ठानों का ‘निर्धारण अमेरिका सरकार ने इस आधार पर किया है कि वे अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा या विदेश नीति के हितों के उलट काम कर रहे थे…’

इसे भी पढ़िए :  जाते-जाते ओबामा ने रक्षा सहयोग विधेयक को दी मंजूरी, पाक पर सख्त हुआ अमेरिका

प्रतिबंधित प्रतिष्ठानों में अहद इंटरनेशनल, एयर वैपन्स कॉम्प्लेक्स, इंजीनियरिंग सॉल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड, मैरिटाइम टेक्नोलॉजी कॉम्प्लेक्स नेशनल इंजीनियरिंग एंड साइंटिफिक कमीशन, न्यू ऑटो इंजीनियरिंग और यूनिवर्सल टूलिंग सर्विसेज़ शामिल हैं।

इसे भी पढ़िए :  सिंधु नदी समझौते पर पाक की दादागिरी, कहा: समझौते को एकतरफा रद्द नहीं कर सकता भारत

हालांकि पाकिस्तान ने अपने परमाणु या मिसाइल कार्यक्रम में किसी भी तरह की गड़बड़ी की बात से हमेशा इंकार किया है। समाचार पत्र ने कहा कि वह इस बात का सत्यापन नहीं कर पा रहा कि अधिसूचना में दिए गए नाम या पते सही हैं या किसी भी रूप में देश के मिसाइल कार्यक्रम से संबंधित हैं।

इसे भी पढ़िए :   उम्मीद है कि हम शांतिपूर्ण दुनिया में रह सकते हैं: फवाद खान
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse