राष्ट्र के नाम संबोधन में पीएम मोदी ने महिलाओं, आम नागरिक और वरिष्ठ नागरिकों के लिए योजनाओं का पिटारा खोला

0
पीएम मोदी के संबोधन
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज साल के अंतिम दिन यानि कि शनिवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में आम आदमी, किसानों, वरिष्ठ नागरिकों व गर्भवती महिलाओं के लिए योजनाओं की घोषणा की। मोदी ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए तीन करोड़ किसान क्रेडिट कार्ड को रुपे कार्ड में बदलने की घोषणा की है, साथ ही छोटे व्यापारियों के लिए भी योजनाओं की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि सरकार ने छोटे कारोबारियों को करों में बड़ी राहत देने का फैसला किया है।

इसे भी पढ़िए :  ‘शैक्षिक योग्यता के बारे में गलत जानकारी देने पर रद्द हो सकता है चुनाव’

प्रधानमंत्री ने गर्भवती महिलाओं के लिए एक राष्ट्रव्यापी योजना शुरू करने की घोषणा की। मोदी ने कहा, “देश के 650 से अधिक जिलों में सभी गर्भवती महिलाओं को अस्पतालों में पंजीकरण, टीकाकरण तथा पौष्टिक आहार के लिए छह हजार रुपये की रकम दी जाएगी। यह रकम सीधे उनके खाते में स्थानांतरित की जाएगी।” यह योजना पहले 53 जिलों में पायलट योजना के तहत चल रही थी, जिसे अब राष्ट्रव्यापी तौर पर लागू करने का फैसला किया गया।

इसे भी पढ़िए :  भारत ने डिजिटल लेन देन को अपनाने के लिए 'अभूतपूर्व उत्साह' के साथ कदम बढ़ाया है: पीएम
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse