गोरखपुर में एम्स किसकी देन, भाजपा और सपा में श्रेय लेने की लगी होड़?

0

शु्क्रवार को पीएम नरेन्द्र मोदी ने गोरखपुर में एम्स अस्पताल की आधारशिला रखी। पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान ये जताने की कोशिश की कि बीजेपी ने लोगों के स्वास्थ के प्रति सजह रहकर ये बड़ा कदम उठाया है। लेकिन सच्चाई ये भी है कि एम्स अस्पताल के लिए मुफ्त जमीन यूपी में समाजवादी सरकार ने मुहैया कराई। हालांकि पीएम के भाषण में समाजवादी को इसके लिए कहीं श्रेय नहीं दिया गया। आखिरकार समाजवादी पार्टी को पीएम की ये बात बड़ी नागवार गुजरी। नतीजा ये रहा है कि शहर में पोस्टर वार शुरू हो गया।

इसे भी पढ़िए :  बिहार में नशे के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, बनाई 11000 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला

 

एक तरफ बीजेपी के पोस्टर बताते हैं कि पीएम ने गोरखपुर में एम्स की आधारशिला रखी है। तो वहीं दूसरी तरफ समाजवादी के पोस्टरों में केन्द्र सरकार को एम्स के लिए मुफ्त जमीन मुहैया कराने की बात कही जा रही है। सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी एसपी ने जोर देते हुए कहा कि उसकी सरकार ने एम्स के लिए नि:शुल्क जमीन दी, लिहाजा उसका योगदान किसी भी मायने में कम नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  'राहुल का पता बताओ एक लाख ईनाम पाओ': विजेंद्र सिंह सिसोदिया

 

मुख्यमंमत्री अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक हैंडल से किए गए ट्वीट में कहा, ‘गोरखपुर में एम्स के लिए हमारी सरकार ने मुफ्त जमीन दी। रायबरेली एम्स के लिए भी उसने जमीन दी थी।’ प्रधानमंत्री के एम्स की आधारशिला रखने के लिए गोरखपुर आगमन पर शहर में जगह जगह लगे होर्डिंग और पोस्टरों में भी इसका श्रेय लेने की होड़ लगी है।

इसे भी पढ़िए :  बादल ने निकाला जनता पर हार का गुस्सा, कहा- इतना कुछ दे दिया कि लोग उसे पचा नहीं पाए