शिवसेना की सरकार को नसीहत, ‘अगर लेते हो सर्जिकल स्ट्राइक का श्रेय तो जवानों की शहादत को भी करो स्वीकार’

0
गोरक्षा
फाइल फोटो

पाकिस्तान की आक्रामकता और एक भारतीय जवान के शव के साथ बर्बरता किए जाने के मुद्दे पर शिवसेना ने आज केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि लक्षित हमलों का श्रेय लेने वाली सरकार को अब सीमा पर मौतों को रोक पाने में अपनी असफलता स्वीकार करनी चाहिए।

पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में एक संपादकीय में कहा गया, नोटबंदी के मामले में, सरकार देशभक्ति का रोज नया सबूत दे रही है।

इसे भी पढ़िए :  चंपारण सत्याग्रह के 100 साल पूरे होने पर अमित शाह ने किया "सत्याग्रह स्मारिका" का विमोचन

लेकिन यह सीमा पर पाकिस्तान की गतिविधियों पर बातचीत को तैयार नहीं है. सरकार भारतीय जवानों के मारे जाने और सिर काटे जाने का बदला लेकर अपनी देशभक्ति कब दिखाएगी? सामना ने कहा है कि लक्षित हमलों के बाद पाकिस्तान की गतिविधियां बढ़ी ही हैं और सैनिकों की मौत का आंकड़ा दो गुना हो गया है।

पार्टी ने कहा कि रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर के कठोर शब्दों के बावजूद सीमा पर तीन सैनिक शहीद हो गए।

इसे भी पढ़िए :  सुनामी पीड़ितों की मदद के लिए आया पैसा कहां गया ? सरकार को देना होगा 524 करोड़ का हिसाब

भाषा की खबर के अनुसार, राजग गठबंधन की घटक शिवसेना ने कहा, जब सरकार ने लक्षित हमले का फायदा लिया तो उसे अब विफलता को भी स्वीकार करना चाहिए। इसने कहा, जब प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) ने एक फैसले (नोटबंदी) पर हर किसी को सड़कों पर ला खड़ा किया है तो उन्हें पाकिस्तान को कुचलने के लिए एक शाम ऐसा ही फैसला लेने की जरूरत है।

इसे भी पढ़िए :  भारत-जर्मनी के बीच 8 समझौतों पर हस्ताक्षर, PM मोदी बोले- 'मेड फॉर ईच अदर'

मंगलवार को संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा नियंत्रण रेखा के पार से किए गए हमले में तीन भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। इनमें से एक के शव को क्षत-विक्षत कर दिया गया था। इसके बाद भारतीय सेना ने उत्तरी कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर भीषण जवाबी कार्रवाई की।