नवी मुंबई के एक क्रेच की एक आया द्वारा 10 महीने की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में क्रेच की आया रोती-बिलखती बच्ची को बेरहमी से पीट रही है। आया की ये हैवानियत सीसीटीवी में कैद हो गई। आरोपी कर्मचारी की पहचान अफसाना शेख के रूप में हुई है। बच्ची को सिर में अंदरूनी तौर पर गंभीर चोटें आई है और अभी मासूम का वाशी के फोर्टिस हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। इस मामले में पूर्वा प्ले स्कूल की मालकिन प्रियंका निकम और आया अपसाना नासिर शेख को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
नवभारत टाइम्स की खबर के मुताबिक, यह मामला मंगलवार का है। रुचिका और रजत सिन्हा अपनी नौ माह की बच्ची को पहली बार खारगढ़ के सेक्टर 10 स्थित पूर्वा प्ले स्कूल एंड क्रेश में छोड़कर गए थे। उन्होंने बताया, ‘जब हम अपनी बच्ची को लेने गए, उसे बुरी तरह चोट आई हुई थी। उसे चेहरे के दाएं ओर चोट लगी थी, दाईं आंख के नीचे कटा हुआ था और वह रोना बंद नहीं कर रही थी।’ हालांकि क्रेश से उन्हें बताया गया कि खिलौने से खेलते समय दुर्घटनावश बच्ची खुद घायल हो गई।