केरल: केले में चल रहा था काला खेल, एयरपोर्ट पर जब खुली पोल तो मच गया हड़कंप

0
खेल

केरल के कोझीकोड एयरपोर्ट पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब केरल से दुबई जा रहे दो यात्रियों को गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों यात्रियों ने बड़े ही शातिराना अंदाज में केलों में काला खेल कर रखा था। इन दोनों के पास से से 45.69 लाख रुपए कीमत की सउदी रियाल करेंसी बरामद हुई है।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान से सप्लाई की गई 5 करोड़ की हेरोइन जब्त

आरोपियों ने इस कैश को केलों के बीच छिपाया हुआ था। जानकारी के मुताबिक डॉयरेक्टोरेट ऑफ रिवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) के अधिकारियों ने जब उनकी जांच की तो केलों में रखी करेंसी पाई गई, जिसे जब्त कर लिया गया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान जारी नहीं की गई है।

इसे भी पढ़िए :  UP: चुनाव से पहले बड़ी साजिश नाकाम, कैराना में पकड़ा गया हथियारों का जखीरा

तस्वीर ANI के सौजन्य से