नोटबंदी: दो गाड़ियों से मिले करोड़ों के प्रतिबंधित 500-1000 के नोट, कैश देख पुलिस के उड़े होश

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। पीएम मोदी द्वारा नोटबंदी के एलान के बाद 500 और 1000 के पुराने नोटों की खेप बरामद होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला हरियाणा के पलवल जिले में सामने आया है।

यहां के होडल में नेशनल हाईवे पर पुलिस ने नाका लगाकर दो गाडि़यों को पकड़ा है, जिनमें से सवा दो करोड़ की पुरानी करेंसी मिली है। पुलिस के मुताबिक यह बड़ी रकम क्रेटा और फॉर्च्यूनर गाड़ियों में भरकर उत्तर प्रदेश से फरीदाबाद ले जाई जा रही थी।

इसे भी पढ़िए :  केरल: केले में चल रहा था काला खेल, एयरपोर्ट पर जब खुली पोल तो मच गया हड़कंप

नोटों की गिनती करने पर पता चला कि दोनों गाडियों में कुल 2 करोड, 22 लाख, 74 हजार रुपए कैश थे। सभी 1000 और 500 के पुराने नोट थे। पुलिस ने कैश को अपने कब्जे में ले लिया और बाद में आयकर विभाग को सौंप दिया।

इसे भी पढ़िए :  सर्बिया के प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश नाकाम! घर के पास से हथियारों का भारी जखीरा बरामद

आपको बता दें कि ये पहला मामला नहीं है जब 500, 1000 के पुराने नोट जब्त किए गए हों। इससे पहले दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश के अलावा देश के कई राज्यों से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नोट बरामद किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  छात्र की मौत मामले की हो जांच : एबीवीपी