नोटबंदी पर देश की जनता सरकार के साथ, चर्चा से भाग रहा विपक्ष: नायडू

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। नोटबंदी के मुद्दे पर संसद में जारी गतिरोध और कामकाज ठप्प रहने के बीच केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष खासकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा मंगलवार(22 नवंबर) को कहा कि देश की जनता कालाधन के खिलाफ मोदी सरकार द्वारा लिए गए नोटबंदी के फैसले के फैसले के साथ हैं और विपक्ष संसद में चर्चा से भाग रहा है।

इसे भी पढ़िए :  'अच्छा काम नहीं' करने पर गृह मंत्रालय की बड़ी कार्यवाही, 20 साल बाद जबरन हटाए गए दो वरिष्ठ IPS

संसद भवन परिसर में उन्होंने कहा कि विपक्ष को नियमों में उलझने की बजाए सदन में चर्चा करना चाहिए और यह साफ करना चाहिए कि कालाधन, भ्रष्टाचार, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में वे कहां खड़े हैं।

राज्यसभा में चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री के उपस्थित रहने की विपक्ष की मांग के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वे चर्चा तो शुरू करें। प्रधानमंत्री सदन में जाते ही हैं। उन्होंने कहा कि पहले दिन राज्यसभा में चर्चा करने के बाद से विपक्ष कोई न कोई बहाना बनाकर चर्चा से भाग रहा है। लोकसभा में भी कामकाज को बाधित किया जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  चुनाव आयोग के 11 सवालों में फंसे केजरीवाल

वेंकैया नायडू ने कहा कि उपचुनाव के नतीजों से भी स्पष्ट हुआ है कि लोग कालाधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाये गये कदम में सरकार के साथ हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कालाधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘महायुद्ध’ छेड़ा है और यह ऐतिहासिक, साहसी और गरीबोन्मुख कदम है।

इसे भी पढ़िए :  ATM की लाइन में लगे फौजी ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा लिखा कि हो गया बवाल