बड़ी राहत: अब ‘बिग बाजार’ से भी निकाल सकेंगे 2 हजार रुपये कैश

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद देशभर में हो रही कैश की समस्या को ध्यान में रखते हुए बिग बाजार की ओर से इसके समाधान का निर्णय लिया गया है। बैंको और एटीएम के बाहर लगी लंबी लाइनों को कम करने के लिए अब बिग बाजार से भी कैश भुनाने की सुविधा का ऐलान किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  50,000 से अधिक नकद लेनदेन पर टैक्स लगा सकती है सरकार

बिग बाजार ने एसबीआई के साथ मिलकर देशभर में अपने 260 स्टोर्स पर मिनी एटीएम से कैश निकालने की सुविधा शुरू की है। गुरुवार(24 नवंबर) से कोई भी बिग बाजार में डिबिट कार्ड का प्रयोग करके 2000 रुपये निकाल सकता है। फ्यूचर रिटेल की कंपनी बिग बाजार ने एक बयान में यह जानकारी दी है।

इसे भी पढ़िए :  एलईडी टीवी हुआ सस्ता लेकिन एसी हुआ महंगा, जानिए क्यों

बयान के मुताबिक, इस मिनी एटीएम के जरिए आप अपना एटीएम कार्ड(डेबिट कार्ड) स्वाइप कर, उसमें अपना पिन कोड डालकर 2000 रुपए निकाल सकते हैं। इससे पहले ये सुविधा देशभर के पेट्रोल पंपों पर दी गई है।

गौरतलब है कि मोदी सरकार द्वारा 8 नवंबर को नोटबंदी का ऐलान किया गया था। जिसके बाद से देशभर में 500 और 1000 के नोट बंद कर दिए गए। नोटों को बदलने के लिए 30 दिसंबर 2016 क का समय दिया गया। नोटबंदी के बाद बैंकों और एटीएम के बाहर लंबी लाइनें लग रही हैं।

इसे भी पढ़िए :  उम्मीदवारों की कैश लिमिट बढ़ाने से इनकार करने पर RBI पर भड़का चुनाव आयोग