अब फरवरी में नहीं बल्कि जनवरी में पेश होगा बजट, आखिर क्यों ?

0

भारत सरकार सालाना बजट पेश करने के वक्त को एक महीने पहले करने पर विचार कर रही है। हिंदुस्तान टाइम्स ने वित्त मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से मिली इसी ख़बर को अपनी पहली लीड बनाई है। और बीबीसी हिंदी ने भी इस खबर को उठाया है। क्योंकि अगर सरकार जनवरी में बजट पेश करती है तो ऐसा पहली बार होगा।

इसे भी पढ़िए :  जीएसटी बिगाड़ेगा आपके रसोई का बजट, खाद्य तेल, मसाले होंगे महंगे!

खबर पढ़कर आपके मन में भी सवाल उठ रहे होंगे कि आखिर ऐसा करने के पीछे सरकार की क्या मंशा है। तो आपको बता दें कि सरकार का ऐसा मानना है कि फरवरी की बजाय जनवरी में ही बजट पेश कर देने से टैक्स देने वालों को योजना बनाने में सुविधा होगी साथ ही सरकार को भी वित्तीय वर्ष खत्म होने से पहले ही सारे इंतज़ाम करने की सहूलियत मिल जाएगी।

इसे भी पढ़िए :  आपके घर में कितना कैश है ? अब इसपर भी होगी सरकार की नज़र, ज्यादा कैश मिला तो होगा जब्त