एक वक्त था जब मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान की पहचान पांव-पांव वाले भैया के तौर पर होती थी लेकिन आज की तस्वीर कुछ और ही बयां कर रही है। जी हां आज तस्वीर बताती है कि सीएम साहब अब पांव-पांव वाले भैया नहीं बल्कि लोगों के दर्द से ज्याता अपने ब्रांडेड जूतों की चिंता करने वाले बड़े राजनेता बन गए हैं। ये हम नहीं कह रहे बल्कि तस्वीर कह रही हैं और तस्वीरें कभी झूठ नहीं बोलती।
मध्यप्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर में सीएम साहब जवानों की गोद में बैठ कर सूबे के बाढ़ पीड़ित इलाकों का जायजा लेते नजर आ रहे हैं। लोग इस तस्वीर को खूब शेयर कर रहे हैं और शिवराज सिंह का मजाक उड़ाने से भी नहीं चूक रहे हैं। गौरतलब है कि बाढ़ की चपेट में आए मध्य प्रदेश का इन दिनों बुरा हाल है। राज्य में हालात का जायजा लेने पहुंचे शिवराज ने अमानगंज, गढोखर, कमताना, बिल्हा, हिनौती, सिंघोरा सहित कई गांव में बाढ़ पीडितों से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी। लेकिन वह पन्ना जिले में पहुंचे तो कमताना गांव के कड़वानी में पहुंचे तो बहुत पानी भरा होने के चलते उन्होंने अपने सुरक्षा दल में शामिल जवानों का सहारा लिया। शिवराज ने सफेद जूते पहन रखे थे उन्हें पानी में उतरने से बचाने के लिए जवान उन्हें कन्धों पर उठा कर ले जा रहे हैं। जवानों का सहारा लेकर पानी से भरी जगहों को पार करते हुए उन्होंने बाढ़पीड़ितों के पास पहुंच कर उन्हें हर संभव मदद दिलाने के साथ-साथ सांत्वना दी।