31 दिसंबर तक ऑनलाइन रेल टिकट बुकिंग पर नहीं लगेगा सर्विस टैक्स, सस्ते हो जाएंगे टिकट

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद देशभर में हो रही कैश की समस्या को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से इसके समाधान का निर्णय लिया गया है। कैश को लेकर परेशान लोगों को सौगात देते हुए सरकार ने ऐलान किया है कि 31 दिसंबर 2016 तक ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग पर लगने वाला सर्विस चार्ज नहीं लगेगा।

इसे भी पढ़िए :  रतन टाटा-साइरस मिस्त्री ने एक-दूसरे के खिलाफ पहुंचे अदालत

आज(23 नवंबर) से आईआरसीटीसी वेबसाइट के जरिए बुक किए जाने वाले रेल टिकट सस्ते हो जाएंगे। रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 23 नवंबर से 31 दिसंबर 2016 के बीच आईआरसीटीसी वेबसाइट के जरिए बुक किए जाने वाले टिकटों पर सर्विस टैक्स नहीं लगेगा।

इसे भी पढ़िए :  Spicejet का दिवाली धमाका, त्योहारी मौसम में सबसे सस्ते हवाई सफर का फोड़ा बम!

बयान के मुताबिक, स्लीपर टिकट की बुकिंग पर 20 रुपये और एसी क्लास के टिकटों की बुकिंग पर 40 रुपये सर्विस टैक्स चार्ज किया जाता है। अधिकारी ने कहा कि सर्विस टैक्स माफी का मकसद ऑनलाइन बुकिंग के जरिए कैशलेस ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देना है।

इसे भी पढ़िए :  जिओ यूजर्स के लिए खुशखबरी: 31 मार्च के बाद भी मिलेगा यह ऑफर