नोटबंदी पर मनमोहन के सवालों को अनुपम ने बताया साइड इफैक्ट, विश्वास ने खेर की बोलती ऐसे की बंद

0
मनमोहन

जब से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हुआ है ऐसा एक भी दिन नहीं है जब सदन में नोटबंदी को लेकर हंगामा ना हुआ हो। विपक्ष लगातार इस बात की मांग करता रहा है कि जब नोटबंदी के मुद्दे पर चर्चा हो तो पीएम मोदी ज़रूर उपस्थित हों।मोदी की अनुपस्थिति को लेकर तमाम विपक्षी पार्टियों ने सदन के बाहर जमकर हंगामा भी किया था। इन सब गर्मागर्मी के चलते मोदी कल राज्य सभा पहुंचे। और राज्य सभा में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने जिन तथ्यों के साथ नोटबंदी फैसले को गलत साबित किया, उसकी हर-तरफ वाह-वाही हो रही है।

इसे भी पढ़िए :  पलनिसामी से नजदीकियां बढ़ा रही है बीजेपी, जानिए क्यों

लेकिन मनमोहन के नोटबंदी पर राज्यसभा में दिए बयान पर एक्टर अनुपम खेर और डॉ. कुमार विश्वास के बीच ट्विटर पर तीखी नोंक-झोंक देखने को मिली। अनुपम खेर ने चुटकी लेते हुए ट्वीट किया कि ‘नोटबंदी के साइड इफ़ेक्ट: मनमोहन सिंह जी आज दस मिनट तक बोले, जय हो!’

अनुपम खेर के इसी ट्वीट को रिट्वीट करते हुए मशहूर कवि डॉ. कुमार विश्वास ने लिखा कि ‘और जो कई घंटो तक लगातार बोलते हैं, वो चुप्पी लगाए बैठे हैं! उनकी भी जय हो!’

इसे भी पढ़िए :  सिसोदिया के बयान पर मचा बवाल, AAP ने दी सफाई, केजरीवाल नहीं होंगे पंजाब के मुख्यमंत्री