प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले का विपक्ष लगातार विरोध कर रहा है। जिसका पीएम ने शुक्रवार सुबह जवाब देते हुए जमकर विपक्ष पर हमला बोला। पार्ल्यामेंट ऐनेक्स बिल्डिंग में ‘भारत का संविधान’ किताब के विमोचन कार्यक्रम में पहुंचे पीएम ने कहा कि कुछ लोग नोटबंदी की यह कहकर आलोचना कर रहे हैं कि सरकार ने इसके लिए तैयारी नहीं, जबकि ऐसे लोगों की तकलीफ यह है कि उन्हें तैयारी का वक्त नहीं मिला। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि भारत में डिजिटल करंसी को बढ़ावा दिया जाए।
पीएम ने कहा कि, ‘सरकार के इस फैसले की कम आलोचना हो रही है, जो कुछ लोग आलोचना कर रहे हैं, वे कह रहे हैं कि सरकार ने तैयारी नहीं की। ऐसे लोगों की पीड़ा यह है कि सरकार ने किसी को तैयारी करने का समय नहीं दिया। 72 घंटे भी तैयारी के लिए मिल जाते, तो यही लोग कहते कि क्या फैसला है, मोदी जैसा कोई नहीं।’
उन्होंने आगे देश में डिजिटल करंसी के इस्तेमाल को बढ़ावा दिए जाने की बात करते हुए कहा, ‘हर किसी का अपने पैसे पर हक है, लेकिन जरूरी नहीं कि हर बार नोट हाथ में हो। मोबाइल से भी पैसे जमा किए जा सकते हैं।’ उन्होंने कहा कि देश का उज्जवल भविष्य देखने वालों से यही अपेक्षा है कि वे मुश्किलों को दूर करने में मदद करें।
पीएम ने देशवासियों से आग्रह करते हुए कहा कि जिस देश के पास युवा ताकत है, जहां 100 करोड़ से ज्यादा मोबाइलधारक हैं, टेक्नॉलजी है…लोगों को इसके इस्तेमाल के लिए प्रेरित करें। जितनी सरलता से वॉट्सऐप का मेसेज फॉरवर्ड होता है, उतनी ही सरलता से मोबाइल से शॉपिंग कर सकते हैं।