यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस की थीम – ’27 साल, यूपी बेहाल’

0

आगामी उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस पूरे जोर शोर से मैदान में उतरने को तैयार है। कांग्रेस का मिशन जहां एक तरफ हर हाल में यूपी में अच्छा प्रदर्शन करने का है। वहीं जनता को ये समझाना भी है कि बीते 27 साल से यूपी में अच्छी सरकार न होने की वजह है, यहां की जनता को भारी नुकसान झेलना पड़ा।

 

कांग्रेस ने इस बस यात्रा की थीम ‘27 साल, यूपी बेहाल‘ रखी है। सोनिया गांधी का रोड शो 2 अगस्त को होगा। इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रखा गया है। इसकी तैयारियां भी जोरों से चल रही हैं। कांग्रेस के नेताओं ने बताया कि वह विकास के मुद्दे पर पीएम को घेरने की तैयारी कर रहे हैं। इसके अलावा ‘27 साल, यूपी बेहाल‘ से बीजीपी के साथ-साथ समाजवादी पार्टी (SP), बहुजन समाज पार्टी(BSP) पर भी निशाना साधा जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस के किले में बीजेपी की सेंध, आजादी के बाद आज पहली बार मणिपुर में बनेगी बीजेपी की सरकार

 

जनसत्ता की खबर के मुताबिक कांग्रेस पार्टी की तरफ से 45 दिनों के अंदर 27 यात्राएं की जाएंगी और इसके अलावा वाराणसी में सोनिया गांधी का एक रोड शो भी होगा। पहली यात्रा शनिवार को कांग्रेस मुख्यालय से निकाली जाएगी। यह यात्रा बस द्वारा की जाएगी।यह कुछ जिलों से होते हुए तीन दिन बाद कानपुर पहुंचेगी। इस यात्रा में सोनिया और राहुल गांधी के साथ सीएम केंडिकेट शीला दीक्षित, AICC के महासचिव गुलाम नबी आजाद, राज्य अध्यक्ष राज बब्बर और कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष संजय सिंह होंगे। इसके अलावा कांग्रेस अपनी एकता दिखाने के लिए कांग्रेस के सीनियर नेताओं को भी इस बस यात्रा में शामिल कर सकती है। इसमें सलमान खुर्शीद, जितिन प्रसाद, प्रमोद तिवारी, पीएल पुनिया, प्रदीप माथुर, श्री प्रकाश जयसवाल, रीता बहुगुणा जोशी, निर्मल खतरी के नामों पर चर्चा है।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर के हालात पर छलके मुख्यमंत्री महबूबा के आंसू