20 जुलाई को बिहार के मुजफ्फरपुुर जिले के चुरू गांव में एक ऐसी शर्मनाक घटना को अंजाम दिया गया। जिसके बारे में सोचकर शर्म से सिर झुक जाएगा। यहां बाइक चुराने के शक के चलते दो नाबालिक दलित युवकों की पहले जमकर धुनाई की गई और फिर उनके मुंह में पेशाब किया गया। इस विचलित कर देने वाली घटना में नया मोड़ उस वक्त आया जब मीडिया के दवाब के कारण पुलिस ने इस मामले में 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। मामला दर्ज कराने के लिए पीड़ित की मां को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
एक पीड़ित की मां सुनिता पासवान ने आरोप लगाया है कि मुखिया समर्थकों ने उसके बेटे राजीव के चेहरे पर कथित तौर पर पेशाब भी किया। हालांकि, पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में ऐसी बातें सामने नहीं आई हैं।
इस मामले में गांव की मुखिया के पति का भी नाम सामने आ रहा है। उसके खिलाफ भी पुलिस ने मामला दर्ज किया है। बहरहार इस घटना के बाद एक बार फिर आंखों के सामने बिहार की वो खौफनाक तस्वीर आने लगी हैं। जिनकी वजह से बिहार को जंगलराज कहा जाता था।