उत्तर प्रदेश के एटा में एक ट्रक और स्कूली बस की ज़बरदस्त भिड़ंत में 24 से ज्यादा मासूमों की जान चली गयी और 40 बच्चे घायल हो गए हैं। यह दर्दनाक हादसा एटा के जिले अलीगंज रोड पर हुआ ये बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। बताया जा रहा है कि कोहरे की वजह से यह हादसा हुआ है। मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है।
More than 24 children dead. School was open against the order of district admin to close schools due to cold weather-UP DGP on Etah accident
— ANI UP (@ANINewsUP) January 19, 2017
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक यह बस जेएस विद्या पब्लिक स्कूल की थी जो बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रही थी। बस में 50-60 बच्चे सवार थे। बताया जा रहा है कि स्कूली बच्चों से भरी यह बस बालू से लदे ट्रक से टकरा गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक कोहरे की वजह से यह हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, बालू से भरा ट्रक सामने से आ रहा था जिसकी बस की सीधी टक्कर हो गई।
हैरान करने वाली बात तो ये है कि उत्तर भारत में ठंड के प्रकोप को देखते हुए प्रशासन ने सभी स्कूलों को छुट्टी के आदेश दिये थे पर इसके बावजूद भी स्कूल खुला हुआ था। एसडीएम मोहन सिंह के मुताबिक सरकारी अस्पताल में 20-25 बच्चे भर्ती हैं, 15 बच्चे एक प्राइवेट नर्सिंग होम में जबकि तीन बच्चों को उनके अभिभावक इलाज के लिए अपने साथ किसी दूसरे अस्पताल ले गए हैं। कुछ घायलों को आगरा और अलीगढ़ भेजा जा रहा है।
वहीं, एडीजी दलजीत चौधरी का कहना है कि साइकिल पर जा रहे कुछ बच्चों को बचाते वक्त ट्रक बस से जा टकराया। हादसे में बस ड्राइवर की भी मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल बच्चों को आगरा रेफर कर दिया गया है।
डीएम शम्भूनाथ ने स्कूल बंद करने का आदेश दिया था। प्रदेश के डीजीपी जावीद अहमद ने हादसे को लेकर किया ट्वीट कर दुख जताया है और हादसे के दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई के दिए निर्देश दिए हैं।
अगली स्लाइड में पढ़ें हादसे पर क्या बोले पीएम