उत्तर प्रदेश: ट्रक और स्कूल बस की ज़बरदस्त टक्कर में 24 से ज्यादा मासूमों की मौत

0
एटा
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

उत्तर प्रदेश के एटा में एक ट्रक और स्कूली बस की ज़बरदस्त भिड़ंत में 24 से ज्यादा मासूमों की जान चली गयी और 40 बच्चे घायल हो गए हैं। यह दर्दनाक हादसा एटा के जिले अलीगंज रोड पर हुआ ये बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। बताया जा रहा है कि कोहरे की वजह से यह हादसा हुआ है। मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है।

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक यह बस जेएस विद्या पब्लिक स्कूल की थी जो बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रही थी। बस में 50-60 बच्चे सवार थे। बताया जा रहा है कि स्कूली बच्चों से भरी यह बस बालू से लदे ट्रक से टकरा गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक कोहरे की वजह से यह हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, बालू से भरा ट्रक सामने से आ रहा था जिसकी बस की सीधी टक्कर हो गई।

इसे भी पढ़िए :  कांवड़ियों की गुंडागर्दी, CJM और सिपाही को दौड़ा दौड़ा कर पीटा, हालत गंभीर

 

हैरान करने वाली बात तो ये है कि उत्तर भारत में ठंड के प्रकोप को देखते हुए प्रशासन ने सभी स्कूलों को छुट्टी के आदेश दिये थे पर इसके बावजूद भी स्कूल खुला हुआ था। एसडीएम मोहन सिंह के मुताबिक सरकारी अस्पताल में 20-25 बच्चे भर्ती हैं, 15 बच्चे एक प्राइवेट नर्सिंग होम में जबकि तीन बच्चों को उनके अभिभावक इलाज के लिए अपने साथ किसी दूसरे अस्पताल ले गए हैं। कुछ घायलों को आगरा और अलीगढ़ भेजा जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान में दो ट्रेनों की बीच भिड़ंत, 6 की मौत, 150 से ज्यादा घायल

 

वहीं, एडीजी दलजीत चौधरी का कहना है कि साइकिल पर जा रहे कुछ बच्चों को बचाते वक्त ट्रक बस से जा टकराया। हादसे में बस ड्राइवर की भी मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल बच्चों को आगरा रेफर कर दिया गया है।

इसे भी पढ़िए :  हिट एंड रन मामले में विधायक के बेटे को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया

 

डीएम शम्भूनाथ ने स्कूल बंद करने का आदेश दिया था। प्रदेश के डीजीपी जावीद अहमद ने हादसे को लेकर किया ट्वीट कर दुख जताया है और हादसे के दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई के दिए निर्देश दिए हैं।

अगली स्लाइड में पढ़ें हादसे पर क्या बोले पीएम

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse