कनाडा में बिजली के तारों से टकराया हेलीकॉप्टर , 2 की मौत

0
कनाडा

पूर्वी कनाडा में एक हेलीकॉप्टर बिजली के तारों से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।

न्यू ब्रंसविक रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) के प्रवक्ता कारपोरल डान स्मिथ ने एएफपी को बताया कि इस हेलीकॉप्टर में तीन लोग सवार थे। बिजली के तारों से टकराने के बाद हेलीकाप्टर एक तालाब में गिर गया।

इसे भी पढ़िए :  महिला टीचर ने नाबालिग छात्र को शराब पिला कर पूरी रात किया सेक्स

उन्होंने बताया, उत्तरी प्रांत में क्यूबेक सीमा के करीब न्यू ब्रंसविक के फ्लैटलैंड्स इलाके में एक हेलीकॉप्टर बिजली के कुछ तारों से टकरा गया।
भाषा की खबर के अनुसार, सरकारी प्रसारणकर्ता सीबीसी ने बताया कि ग्रामीण इलाके में दुर्घटना स्थानीय समयानुसार सुबह 4 बजे हुई। दुर्घटना में जीवित बचे एकमात्र व्यक्ति को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरसीएमपी ने दुर्घटना में मृत व्यक्तियों अथवा हेलीकॉप्टर के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी है। स्मिथ ने बताया कि कैंपबेल्टन शहर के पास हुए इस हादसे के बाद हजारों घरों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है।

इसे भी पढ़िए :  कनाडा के मिलोस राओनिच को हराकर दूसरी बार विम्बलडन चैंपियन बने मरे