अरुणाचल में सत्ता फिर बीजेपी के पास, सीएम खांड़ू समेत 33 विधायकों से भाजपा का दामन थामा

0
अरूणाचल प्रदेश
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली: अरुणाचल में सियासी संकट के बादल छट गए है और इस बार फिर बाजी बीजेपी ने मारी है।   तेजी से घटे एक घटनाक्रम में मुख्यमंत्री पेमा खांडू के नेतृत्व में पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) के 43 में से 33 विधायकों के भाजपा में शामिल होने के बाद पार्टी ने आज अरुणाचल प्रदेश में अपनी सरकार का गठन किया। खांडू ने विधानसभा अध्यक्ष तेंजिंग नोरबू थोंगदोक के सामने विधायकों की परेड कराई। विधानसभा अध्यक्ष ने विधायकों के भाजपा में शामिल होने को मंजूरी दे दी।

इसे भी पढ़िए :  अमित शाह के एंटी-रोमियो स्क्वाड वाले बयान पर बोले केजरीवाल, बच्चियों को सबसे ज्यादा खतरा तो बीजेपी वालों से ही है

पूरा नाटकीय घटनाक्रम गुरुवार को शुरू हुआ जब पीपीए के अध्यक्ष काहफा बेंगिया ने कथित पार्टी विरोधी गतिविधि के लिए खांडू, उपमुख्यमंत्री चौवना मेन और पांच विधायकों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  विधवा से बलात्कार,किसान की खुदकुशी, जेल में जुल्म – यूपी में ये क्या हो रहा है ?
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse