जीत मैच का हिस्सा होती है लेकिन ट्रू स्पोर्टसमेनशिप सबसे बड़ी बात है। वीडियो में देखे कैसे मैच खतम होने के बाद जीतने वाली टीम के बच्चे खूशी मना रहे थे और गले लग रहे थे। वहीं हारने वाली टीम के बच्चे रो रहे थे। तभी जीतने वाली टीम का एक बच्चा दूसरी टीम के बच्चे के कंधे पर हाथ रख कर एक दोस्त की तरह उनसे बात करने लगे और उन्हें समझाया। यह खेल भावना का एक अच्छा उदहारण था।