IND-PAK मैच में अपनी स्कर्ट को लेकर ये महिला एंकर हुईं ट्रोल

0
एंकर
Source: Twitter

बर्मिंघम में खेला गया भारत पाकिस्तान के बीच मुकाबला कांफी रोचक रहा। टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रोफी के पहले मैच में पाकिस्तान को 124 रनों से मात दी। इस जोरदार जीत का जश्न दुनिया भर में भारतीय टीम के प्रशंसकों ने मनाया।इस मैच के परिणाम के बारे में सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई, लेकिन इसके बीच में क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी और स्टार स्पोर्ट्स के लिए काम कर रही एंकर मयंती लैंगर भी सुर्खियों में रही, जो अपनी ड्रेस को लेकर ट्विटर पर जमकर ट्रॉल हुई।

 

मयंती का सोशल मीडिया पर जमकर मज़ाक उड़ रहा है, इस मज़ाक की वजह उनकी ड्रेस ही हैं। मयंती ने मैच के एंकरिंग के दौरान जो स्कर्ट पहना है लोगों ने उसका मज़ाक बनाते हुए उसको टॉवल बताया है साथ ही उनकी इस स्कर्ट वाली तस्वीर को सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर भी किया जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  बीसीसीआई एक बार फिर मुसीबत में, अधिकारी अगर लोढा समिति से नहीं मिलते तो यह अदालत की अवमानना होगी

 

 

आपको बता दें मयंती लेंगर भारत की फेमस स्पोर्ट्स एंकर है, वे फुटबॉल कैफे, 2010 फीफा वर्ल्ड कप ब्रॉडकास्ट, कॉमनवेल्थ गेम्स, 2011 क्रिकेट वर्ल्डकप कवर कर चुकी हैं। मयंती दूरदर्शन और स्पोर्ट्स स्टार के कई शोज की एंकरिंग कर चुकी हैं। मयंती ने 2012 में स्टुअर्ट बिन्नी से शादी किया था। स्‍पोटर्स जगत में हॉट एण्‍ड पॉपुलर एंकर के तौर पर फेमस मयंती लैंगर अपनी हॉट इंस्‍टाग्राम पिक्‍स को लेकर भी चर्चा में रही हैं।

इसे भी पढ़िए :  VIDEO: देखिए इस पाकिस्तानी HOTTIE का चायवाले से लेकर मॉडल बनने तक का सफर

 

देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट्स जिसमें मयंती लैंगर का मजाक बनाया गया।

इसे भी पढ़िए :  पत्थरबाजों के बारे में सवाल पूछने पर भड़क गए फारूख अब्दुल्ला, पढ़िए क्या कहा