मिलिये ‘प्लेब्वॉय ग्रैंडपा’ से, हसीनाओं-पार्टी के बीच जीता है LIFE

0
गियानलूका वाछी

जो बीत गया वो हिस्‍ट्री है, आने वाला कल एक रहस्‍य है जबकि वर्तमान हमारे लिए एक तोहफा है, जिसे जमकर जीना चाहिए। यह बात तो हम सभी जानते हैं लेकिन इस पर अमल हम में से कुछ ही लोग करते हैं। उनमें से एक नाम है गियानलूका वाछी का। गियानलूका वैसे तो पेशे से एक बिजनेसमैन हैं। लेकिन ये ऑफिस मीटिंग्स में कम बल्कि अपने योट पर हसीनाओं के साथ मौज मस्ती करते ज़्यादा दिखते हैं। 50 वर्षीय गियानलूका इटली की बड़ी कंपनी IMA के प्रमुख मालिकों में से एक हैं। इनको अपनी बीवी और बच्चों के साथ प्राइवेट पूल और समंदर में मस्ती करना बेहद पसंद है। और ये अपने सभी यादगार पलों को सोशल मीडिया पर शेयर भी करते हैं। इनकी कई वीडियोज़ काफी प्रचलित भी हुई हैं जिनमें ये कभी दो भेड़ों के साथ डांस करते दिखते हैं तो कभी बिकनी पहने हुए वाइफ जॉर्जिया गैबरिएले के साथ डांस करते।

इसे भी पढ़िए :  भारत को होगा फायदा, पीएम मोदी ने दिया ब्राजील को भारत में निवेश का न्योता

गियानलूका को एक बिजनेस मैन से ज़्यादा फन लोविंग इंटरनेट स्टार के रूप में ज़्यादा जाना जाता है। और इनहोने अपनी बॉडी पर इतने टैटू बनवाए हुए हैं कि लोगों ने इन्हें टैटू बॉय की संज्ञा दे दी। तस्वीरों में देखिये गियानलूका की ज़िंदगी के कुछ पल!

इसे भी पढ़िए :  राष्ट्रपति बनने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप ने लिया यू टर्न, हिलेरी को दुखी नही करना चाहते