ट्रंप या हिलेरी? इन पांच बातों पर निर्भर करेगा फैसला

0
ट्रंप और हिलेरी
Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की मजबूत दीवार में दरार पैदा करना चाहते हैं जबकि हिलेरी क्लिंटन विपक्षी ट्रम्प के गढ़ में बढ़त की उम्मीद बनाए हुई हैं। दोनों ही उम्मीदवार राष्ट्रपति चुनाव 2016 के आखिरी समय में फ्लोरिडा, पेन्सिलवैनिया और नॉर्थ कैरोलिना में जोर आजमाइश कर रहे हैं। फिलहाल, दोनों उम्मीदवारों का ध्यान उत्तरी राज्यों पर लगा हुआ है जहां मिशीगन और पेनसिल्वेनिया में उन्हें रैलियां करना बाकी है।

इसे भी पढ़िए :  चीन में तूफान के बाद हुए भूस्खलन से तीन की मौत, 26 से ज्यादा लापता

ट्रम्प की जीत का फार्मूला: नॉर्थ कैरोलिना और एरिजोना स्टेट ट्र्म्प की जीत के लिए रास्ता गढ़ सकते हैं। इन दोनों राज्यों में ट्रम्प की पकड़ मजबूत मानी जा रही है। साल 2012 के चुनावों में यहां से मिट रोमनी जीत चुके हैं। इनके अलावा बराक ओबामा का गढ़ समझे जानेवाले तीन राज्य-फ्लोरिडा, ओहियो और आयोवा में भी वो कड़ी टक्कर दे सकते हैं। हालांकि, इन राज्यों में से किसी में अगर ट्रंप लड़खड़ाए तो 270 इलेक्टोरल वोट पाने की उनकी मुहिम को धक्का लग सकता है। ट्रंप का 9 घंटे के भीतर 5 राज्यों में चुनाव प्रचार का कार्यक्रम है जिनमें डेमोक्रेटिक पार्टी के दबदबे वाले राज्य भी शामिल हैं। चुनाव पूर्व हालिया सर्वेक्षणों के आधार पर डोनल्ड ट्रंप को लग रहा है कि उन्हें डेमोक्रेटिक पार्टी के गढ़ माने जाने वाले राज्यों में भी जीत मिल सकती है। अनुमान है कि ट्रंप को न्यू हैम्पशायर से 4, नेवाडा से 6, कोलेराडो से 9 मिशिगन से 15 और पेन्सिलवैनिया से 20 इल्केटोरल वोट मिल सकते हैं।
अगले पेज पर पढ़िए- क्लिंटन की जीत का फार्मूला

इसे भी पढ़िए :  भारत और चीन के बीच फ्लैग लेवल मीटिंग में नहीं बनी बात
Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse