कॉन्डोम से जाम मिली बीजेपी दफ़्तर की नाली – मैगजीन का दावा

0
कॉन्डोम

उत्तराखंड की एक एक मैगजीन ने दावा किया है कि देहरादून के बलबीर रोड पर स्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय की नालियां यूज्ड कॉन्डोम से जाम हो गईं थी। पर्वतजन नाम की इस मैगजीन के नंवबर अंक के मुताबिक दीपावली के अवसर पर जब बीजेपी कार्यालय की साफ़-सफाई की जा रही थी तो सफाईकर्मी की आँखे उस समय खुली की खुली रह गई जब उसने वहां की नाली को कॉन्डोम से पटा देखा। पत्रिका का दावा है कि इस खुलासे के बाद राजनीतिक गलियों में हडकंप मच गया है। बहरहाल,कोबरापोस्ट इस खबर की सच्चाई का दावा नहीं करता।

इसे भी पढ़िए :  गोवा चुनाव नतीजे 2017: बीजेपी की हालत खराब, मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पार्सेकर हारे

parvatjan-magzine-cliping-newsmanthan

क्या लिखा है मैगजीन ने-
‘बलवीर रोड स्थित भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश कार्यालय आजकल केंद्रीय मंत्रियों से लेकर केंद्रीय पदाधिकारियों के आगमन से गुलजार है। भाजपा दफ्तर को दीपावली से पहले ही बिजली की रोशनी से दुल्हन की तरह सजा दिया गया है। चारों ओर डेंटिंग-पेंटिंग से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया की छाप वाला जिओ नेटवर्क भी लगा दिया गया है। साफ-सफाई करते-करते जब प्रदेश पदाधिकारियों की उपस्थिति में स्वीपर ने सीवर का ढक्कन खोला तो देखा कि सैकड़ों यूज्ड कॉन्डोम से नाली चोक हो रखी थी। आनन-फानन में पानी की बाल्टियां मराकर कॉन्डोम बहा दिए गए। २०१७ के चुनाव से ठीक पहले हुई इस घटना से पार्टी पदाधिकारियों में खूब खुसर-पुसर हो रही है। कोई प्रदेश कार्यालय में बने आलीशान बैडरूम की चर्चा कर रहा है तो कोई पदाधिकारियों के लंबे समय से कार्यालय में प्रवास पर हंसी-ठिठोली कर रहा है, लेकिन कुल मिलाकर प्रत्येक इस बात पर एकमत है कि ये काम तो किसी कुंआरे का ही है जो कुर्सी से चिपके रहने के लिए शादी नहीं कर रहा। बहरहाल, कीचड़ में कमल खिलते तो सुना ही था, अब भाजपा दफ्तर के सीवर से कॉन्डोम निकलने पर चर्चाओं का बाजार गरम होना लाजिमी है।’

इसे भी पढ़िए :  चूहे वाला मिड डे मील खाकर 9 बच्चे बीमार, AAP विधायक के ससुर के NGO में बना था खाना