ट्रेन की चपेट में आकर हादसे के शिकार होने की खबर लगातार आती रहती है। हाल ही में एक ऐसे ही मामला का चौंका देने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि ट्रेन ने एक ट्रक को उड़ा दिया। लेकिन गाड़ी का ड्राइवर अपनी जान बचाने में कामयाब रहा। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कोयले से भरा हुआ एक ट्रक आते हुए दिख रहा है। ट्रक धीरे-धीरे रेलवे क्रॉसिंग के पहुंचता है। इसी दौरान ट्रक के चालक को ट्रेन आती हुई दिखाई देती है। जिसके बाद चालक अपनी जान बचाने के लिए तुरंत गाड़ी से छलांग लगा देता है। ट्रेन द्वारा गाड़ी को टक्कर मारने और ड्राइवर के गाड़ी से उतरने के बीच कुछ सेकेंड्स का फासला रहता है। अगर ड्राइवर के गाड़ी से उतरने में जरा भी देर हो जाती तो हादसे का शिकार हो जाता।
ये रौंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो चीन का है। चीन की मायोपाई वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना चीन के हेइलोंगजिआंग प्रांत की है। इस घटना में ट्रक का ड्राइवर घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि ट्रक अचानक बंद हो जाता है और पटरियों के बीच फंस जाता है। इसी दौरान ट्रेन आ जाती है और गाड़ी को कुचल कर निकल जाती है।
इस खौफनाक वीडियो को देखने के लिए नीचे क्लिक करें-