400 करोड़ के बजट में बनी रजनीकान्त और अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 2.0 अब तक की सबसे महंगी एशियाई फिल्म होगी। इस फिल्म का पोस्ट प्रॉडक्शन का काम चल रहा हैं। हाल ही में सामने आए इस फिल्म के मेकिंग वीडियो को देखकर इस बात की पूरी गारंटी मिल जाती है।
Making of #2Point0 https://t.co/hb3lC5q3B5
— Shankar Shanmugham (@shankarshanmugh) August 25, 2017
फिल्म के निर्देशक शंकर ने इस फिल्म का मेकिंग वीडियो ट्वीटर पर शेयर किया है। इसमें रजनीकांत के अलावा अक्षय कुमार, एमी जैक्सन, सुधांशु पांडे और आदिल हुसैन भी अहम रोल में हैं। ये फिल्म दुनिया भर में 7000 स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली हैं।