इस वक़्त यूपी चुनाव के चलते सभी पार्टीयां जमकर चुनाव प्रचार में लगी हैं, और जीत के लिए हर हाथकंडे अपना रहे हैं। चुनाव प्रचार के दौरान आए दिन पार्टी लीडर्स एक दूसरे पर बयानों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। इसी तरह कुछ दिन पहले राहुल गांधी पीएम मोदी पर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में थे। जिसमें उन्होने पीएम मोदी को ‘बूढ़ा’ बताया था। और अब बीजेपी नेता कैलाश वर्गीय ने राहुल पर करारा वार किया है।
राहुल बाबा मोदी जी को बुजुर्ग कहने से तुम बच्चे से बड़े होने वाले नहीं हो। pic.twitter.com/siaUUwGwRp
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) March 7, 2017
विजयवर्गीय ने मंगलवार को एक फोटो ट्वीट किया जिसमें लिखा है कि लोग कहते हैं कि अखिलेश यादव 44 साल के हैं, उनके दो बच्चे हैं और राहुल गांधी 46 के हैं लेकिन अभी भी बच्चे हैं। तस्वीर में राहुल गांधी को चंपक कॉमिक्स पढ़ते हुए दिखाया जा रहा है।
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर