भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था को नोटबंदी की भारी कीमत चुकानी पड़ी। अपनी पुस्तक ‘आई डू व्हाट आई डू’ को रिलीज करने के बाद राजन ने गुरुवार को कई चैनलों से बातचीत की। राजन ने कहा कि नोटबंदी से भारतीय अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान उठाना पड़ा है और आने वाले दिनों में इसके भयंकर नुकसान उठाने होंगे।