जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर स्थित जहांगरी चौक पर कुछ अज्ञात आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड दागे जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इस घटना में 14 लोगों के घायल होने की खबर है । घायलों को श्रीनगर स्थित एसएमएसएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीजीपी कंट्रोल रूम के मुताबिक, कुछ अज्ञात लोगों ने जहांगीर चौक पर ग्रेनेड दागे, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना में 14 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।