पाकिस्तान की तारीफ वाले बयान पर माफी नहीं मांगेंगी रम्या, कहा- मैंने कुछ गलत नहीं कहा

0
रम्या

पाकिस्तान की तारीफ कर चर्चा में आनेवाली कन्‍नड़ एक्‍ट्रेस और कांग्रेस नेता रम्‍या ने अपने बयान पर माफी मांगने से मना कर दिया है। रम्या के खिलाफ केस दर्ज करने की अर्जी भी दी जा चुकी है। उनके खिलाफ यह मामला तब चर्चा में आया जब रम्‍या ने पाकिस्‍तान को एक अच्‍छा देश बताते हुए उसे नर्क जैसा मानने से मना कर दिया। रम्या हाल ही में सार्क सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान के इस्लामाबाद गई थीं। वहां से आने पर उन्होंने कहा था, ‘पाकिस्तान नर्क नहीं है। वहां के लोग भी हमारी ही तरह हैं। उन्होंने हमारी काफी अच्छे से देखभाल की थी।’

इसे भी पढ़िए :  फोटो में पिता राजीव गांधी की तरह दिख रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी

रम्या का असली नाम दिव्या स्पंदना है। दिव्या के बयान पर इतना विवाद इसलिए पैदा हुआ क्योंकि हाल ही में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा था कि पाकिस्तान जाना नर्क जाने के बराबर है। पर्रिकर ने कहा था कि पाकिस्‍तान या नर्क जाना दोनों एक ही बात है। उन्‍होंने कहा, ”कल हमारे जवानों ने पांच लोगों को वापस भेज दिया। पाकिस्‍तान में जाना और नर्क में जाना एक ही है।” रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि पाकिस्‍तान बड़ा नुकसान करने में नाकाम हो रहा है इसलिए छोटे घाव करने में लगा है। पर्रिकर ने यह बयान 15 अगस्‍त को पाकिस्‍तानी आतंकियों की घुसपैठ के संदर्भ में दिया था। गौरतलब है कि 15 अगस्‍त को कश्‍मीर में सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया था।

इसे भी पढ़िए :  राजनाथ की यात्रा का पाकिस्तान में उग्र विरोध प्रदर्शन

अपने ताजा बयान में रम्या ने कहा, ‘मैंने कुछ गलत नहीं कहा। मैं माफी नहीं मांगूंगी। भारत लोकतांत्रिक देश हैं और मैं अपनी बात पर टिकी रहूंगी।’ 33 साल की रम्या कन्नड़ फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वह कर्नाटक में सत्ताधारी कांग्रेस की नेता भी रही हैं। बयान के बाद सोशल मीडिया पर भी उन्हें निशाना बनाया जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान के हैवान जहर देकर मार रहे हैं इन बेजुबानों को, देखिए वीडियो