पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेग्युलेटरी अथॉरिटी (PEMRA) ने ज्यादा विदेशी कॉन्टेंट दिखाने वाले चैनलों और केबल ऑपरेटरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का फैसला किया है। आने वाले महीनों में पाकिस्तानी डीटीएच सर्विस लॉन्च होने वाली है। इसी को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। बुधवार को पाकिस्तानी अखबार डॉन ने PEMRA चेयरमैन अबसार आलम का बयान पब्लिश किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि केबल ऑपरेटर्स और सैटलाइट चैनल्स को अपनी कानूनी जरूरतों के हिसाब से अपनी टाइमिंग अजस्ट करने के लिए पर्याप्त वक्त दिया जा चुका है।
हालांकि उन्होंने कहा कि इंडियन डीटीएच डीलर्स के खिलाफ कार्रवाई तत्काल प्रभाव से लागू किया जाएगा। PEMRA के एक बोर्ड मीटिंग में यह भी फैसला लिया गया है कि इंडियन चैनल्स को पाकिस्तान में पूरी तरह से बंद किया जाएगा। किसी को भी पाकिस्तान में इंडियन चैनल की सर्विस देने की अनुमति नहीं होगी। आलम ने कहा कि PEMRA फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू, स्टेट बैंक ऐंड एजेंसीज और फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी को पत्र लिखेगा कि पाकिस्तान में इंडियन डीटीएच डीकोडर्स बेचने की अनुमति नहीं दी जाए।
आलम ने कहा, ‘करीब 30 लाख इंडियन डीटीएच डीकोडर्स पाकिस्तान में बेचे गए हैं। हम केवल यह नहीं चाहते हैं कि इसकी बिक्री रोकी जाए बल्कि एजेंसियां इस बात का भी पता लगाएं कि पैसे और उसके भुगतान के तरीके क्या हैं। आखिर इंडियन डीलर्स डीकोडर्स को पाकिस्तानियों के साथ कैसे बेच रहे हैं।’ आलम ने कहा, ‘सभी स्टेकहोल्डर्स जिनमें केबल ऑपेरटर्स और पाकिस्तानी ब्रॉडकास्टर्स असोसिएशन से कहा गया है कि निकट भविष्य में अत्यधिक विदेशी कॉन्टेंट के प्रसारण के खिलाफ कार्रवाई करे।
PEMRA के कानून के मुताबिक केवल 10 पर्सेंट (24 घंटे के ट्रांसमिशन में केवल 2 घंटे 40 मिनट) विदेशी कॉन्टेंट का ही प्रसारण किया जा सकता है। आलम ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस नियम का उल्लंघन किया जाता है तो केबल ऑपरेटर्स के लाइसेंस रद्द किए जा सकते हैं।