ट्रंप ने अपने बच्चों के लिए मांगी उच्चस्तरीय सुरक्षा

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने तीनों बच्चों के लिए उच्चस्तरीय सुरक्षा की मांग की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप की टीम ने ह्वाइट हाउस से उनके तीनों बच्चों एरिक ट्रंप, डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और बेटी इवांका ट्रंप और उनके पति जेरेड कुश्नेर के लिए उच्च सुरक्षा जांच की संभावनाएं तलाशने को कहा है।

इसे भी पढ़िए :  डोनाल्ड ट्रंप ने कैसे तोड़ा मलाला यूसुफजई का दिल ? यहां पढ़ें

हालांकि, नियमों के मुताबिक इनको उच्च सुरक्षा जांच मुहैया कराने के लिए ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का दर्जा दिए जाने की जरूरत होगी। यह दर्जा राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद स्वयं ट्रंप ही दे सकते हैं। फिलहाल एरिक, डोनाल्ड जूनियर और इवांका उनकी बदलाव टीम में हैं।

इसे भी पढ़िए :  ट्रंप ने मीडिया पर साधा निशाना, कहा- ‘बेईमान’ प्रेस की वजह से करना पड़ता है ट्वीट

सीएनएन न्यूज के मुताबिक, ट्रंप के बच्चों को उच्च स्तरीय सुरक्षा जांच देने से गोपनीय जानकारी और उनके कारोबारी हितों में टकराव की संभावना है। हालांकि, ट्रंप की बदलाव टीम ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है।

इसे भी पढ़िए :  आंखों में जीवित रह सकता है ज़ीका वायरस, रिसर्च में हुए कई खुलासे

ट्रंप के बदलाव टीम के एक अधिकारी ने बताया कि 70 वर्षीय नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने ऐसा कोई कदम उठाने के बारे में कोई अनुरोध नहीं किया है और न ही उनके बच्चों ने ऐसी सुरक्षा जांच के लिए दस्तावेज भरना शुरू किया है।