राफेल विमान सौदे को मंजूरी, शुक्रवार को डील पर होंगे हस्ताक्षर

0
भारतीय वायुसेना
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

एक दशक बाद आखिरकार भारतीय वायुसेना को फ्रांस के आधुनिक लड़ाकू विमान राफेल मिलना आधिकारिक तौर पर तय हो गया है।  23 सितंबर (शुक्रवार) को भारत फ्रांस के साथ राफेल डील पूरी कर लेगा।

सूत्रों के मुताबिक, यह सौदा 7.87 बिलियन यूरो यानी करीब 59 हजार करोड़ रुपये में होगा। इस सौदे के अंतर्गत 36 राफेल लड़ाकू विमान भारत को मिलेंगे। फ्रांस के रक्षा मंत्री ज्यां वेस ली ड्रियान डील पर हस्ताक्षर करने के लिए भारत आएंगे।

इसे भी पढ़िए :  चीनी समानों की बिक्री कम होने से बौखलाया चीन, दी धमकी

7.87 अरब यूरो में से, फ्रांस 50 फीसदी ऑफसेट प्रावधान पर भी सहमत हो गया है। इसका मतलब यह है कि इस क्लॉज़ के तहत फ्रांस सौदे का 50 प्रतिशत भारत में फिर से निवेश करेगा या इतनी ही राशि सैन्य उपकरणों में निवेश करेगा।

इसे भी पढ़िए :  तिब्बत, चीन, नेपाल और भारत को जोड़ने वाली हिमालय रेलवे का निर्माण संभव: चीन

भारत-फ्रांस के बीच हुए  अंतर-सरकारी समझौता के मुताबिक कीमतों में 10 फीसदी की बढ़ोतरी शामिल थी। वहीं, सरकार ने दावा किया है कि वह सौदेबाजी में राफेल के दामों को करीब 4500 करोड़ रुपये कम करवाने में सफल रही है।

इसे भी पढ़िए :  बढ़ते तलाक के मामलों को रोकने के लिए मौलवियों ने किया ये फैसला
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse