बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने पीएम नरेंद्र मोदी से पूछा है कि उरी हमले के जवाब में केंद्र सरकार अब क्या कदम उठाने जा रही है। शिवसेना ने पाकिस्तान को ‘‘बेशर्म’’ देश करार देते हुए यह भी कहा कि अंतरराष्ट्रीय निंदा से इस पड़ोसी देश पर कोई असर नहीं पड़ने वाला और इससे ‘‘बदला’’ लेना चाहिए। शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में लिखे एक संपादकीय में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री कहते हैं कि पाकिस्तान को सबक सिखाया जाएगा और हमारे सैनिकों को मारने के बाद उसे यूं ही नहीं छोड़ा जाएगा, लेकिन उन्हें यह स्पष्ट करने की जरूरत है कि आखिर वह कौन सा कदम उठाने जा रहे हैं । पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकवादी हमले के बाद भी उन्होंने ऐसे ही बयान दिए थे।’’
पार्टी ने कहा कि पठानकोट हमले के बाद मोदी ने पाकिस्तान से बदला लेने और दुनिया के सामने उसका असली चेहरा बेनकाब करने की बातें कही थीं, लेकिन जल्द ही सब कुछ भुला दिया गया। शिवसेना ने कहा, ‘‘हमने उन्हें उनके शामिल होने के सबूत दिए थे, लेकिन हमारा मखौल उड़ाया गया। यदि प्रधानमंत्री दोबारा वही सब करना चाहते हैं तो उन्हें अब कड़े बयान नहीं देने चाहिए।’’